सार्वजनिक शौचालय बने स्वच्छता का प्रतिक : संजीव कुमार

धनबाद : झामुमो के राज्यसभा सांसद संजीव कुमार आज धनबाद के सर्किट हाउस में आयोजीत प्रेस वार्ता कर बताया की वे अपनी साल भर का सम्पूर्ण बजट पाँच करोड़ रुपये गावों में सार्वजनिक शौचालय बनवाकर स्वच्छता का प्रतिक बनाएंगे.

उन्होंने कहाँ की में भी एक किसान का बेटा हूँ और किसानों का दुख: दर्द समझता हूँ. खुले में शौच जाना कई बीमारीयों को आमंत्रण देता है. इसी को देखते हुए मैंने गावों में शौचालयों का निर्माण कराने का निश्चय किया है साथ ही माननीय प्रधानमंत्री के  शौचालय योजना को बल मिलेगा.    

इसकी शुरुआत टुंडी क्षेत्र के मनियाडीह पंचायत से कर दि गई है.

वे जिले के विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से निवेदन किया की वे अपनी आवश्यकता के अनुसार सम्पूर्ण जानकारी दे ताकि प्रत्येक सौ लोंगो पर एक-एक शौचालयों का निर्माण किया जा सके. इसमें पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालयों का निर्माण किया जायेगा.

इसके अलावा प्रत्येक पंचायत में स्कूलों में बने हुए शौचालयों के मरम्मत के लिए की जायेगी.

Web Title : THE RESPONSE MADE ​​PUBLIC TOILET HYGIENE