भूली के पूजा पंडाल बने है आकर्षण के केंद्र

भूली : देश की सबसे बड़ी इस श्रमिक नगरी की दुर्गा पूजा पिछले कई वर्षो से कोयलांचल के भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है

यहां इस बार गुजरात का अक्षरधाम मंदिर से लेकर हंगरी का संसद भवन तक की अनुकृति सबका ध्यान खींच रही है.

यहां आपको स्पेन का रॉयल पैलेस, कर्नाटक का सूर्य मंदिर, प्ले गेम टेम्पल रन का पंडाल भी देखने को मिलेगा.

Web Title : THE RITUAL IS MEANT BHULI STALLS HOTSPOTS