धनबाद में दुर्गा पूजा की सैर के लिए ई रिक्शा डिमांड पर

धनबाद : धनबाद की सडको पर अब ई रिक्शा की सवारी शुरू हो गयी है. प्रदुषण से वातावरण को मुक्त रखने वाली इ रिक्शा की इस त्यौहार के सीजन में काफी डिमांड है.

लोग और सवारी गाड़ी के मुकाबले कम पैसो में अपने परिवार के साथ इ रिक्शा की सवारी का मजा ले रहे है. इ रिक्शा में चार से 6 लोगो की बैठने की व्यवस्था है.

इ रिक्शा की संख्या हालाकि धनबाद में अभी उंगलियों पर गिनी जा सकती है. लेकिन जिन लोगो को इसकी सवारी करने का मौका मिल रहा है वो इस मौके को छोड़ नहीं रहे है.

अपने पुरे परिवार के साथ लोग इस सवारी से पूजा पंडालो की सैर कर रहे है. चालक के मुताबिक एक बार चार्ज करने पर 80 किलोमीटर का एवरेज देती है.

इसके पार्किंग के लिए भी बड़े जगहों की जरुरत नहीं होती. पेट्रोल गाडी के मुकाबले चलाने में भी आरामदेह है. इसकी स्पीड 20 से 40 किमीपीएच तक बढाई जा सकती है. कम रफ़्तार के कारन इसमें दुर्घटना की सम्भावना काफी हद तक कम होती है.

Web Title : DURGA PUJA E RICKSHAW DRIVE DEMAND IN DHANBAD