दो दिवसीय योग शिविर का समापन

धनबाद : सीआईएसएफ डीआईजी उत्तम कुमार सरकार के निर्देशानुसार कोयला नगर प्रांगण में चल रहे दो दिवसीय योग शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ.

योग के दौरान योग गुरू रणधीर कुमार सिंह के द्वारा योग के बारे में  उपस्थित बल सदस्यों को इसके लाभ के बारे में बताया गया. तथा उन्हें अपने दैनिक जीवन शैली में योग को उतारने प्रयत्न करने का निर्देश दिया.

योग के दौरान श्री उत्तम  कुमार सरकार, उप महानिरीक्षक, श्री नेमहास तिर्की, वरिष्ठ कमांडेन्ट, श्री एसके दास, सहायक कमांडेन्ट एवं निरीक्षक सहित कुल-195 बल सदस्यों ने भाग लिया.

योग गुरू द्वारा यह भी बताया गया कि हमेशा अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हों एवं होने वाली छोटी-छोटी बीमारियों से बचें.

Web Title : THE TWO DAY YOGA CAMP CONCLUDES