पब्लिक यूनिटी क्लब द्वारा योग शिविर का आयोजन

भूली : पब्लिक यूनिटी क्लब द्वारा नेहरु युवा केन्द्र के सहयोग से रविवार को एमपीआई मैदान मे योग शिविर का आयोजन किया गया. शिविर मे पार्शद मौसमी कुमारी, भूली कांग्रेस नगर अध्यक्ष मनोज सिंह, लक्ष्मी देवी समेत दर्जनों महिला, पूरुष एवं बच्चे शामिल थे.

योग शिक्षक अवधेश कुमार सिंह एवं अखिलेश्वर पंडित ने उपस्थित लोगों को योग की जानकारी देते हुए विधिवत् योगाभ्यास कराया. पार्शद मौसमी कुमारी ने उपस्थित लोगों से योग के साथ-साथ बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर भी बल देने की अपील की.

शिविर के आयोजन मे क्लब के अध्यक्ष अनुज कुमार, विकास कुमार पासवान, परिन्दा कांत टुड्डु आदि का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर बालेश्वर कुशवाहा, गणेश चौहान, मिन्टु कुमार, सरस्वती देवी, उर्मिला देवी, इन्द्रवा देवी, मनोज, विक्की, विशाल, रिंकु, प्रभु, बिरु, चंदन, गौतम आदि मौजूद थे.

 

Web Title : YOGA CAMP RUN BY PUBLIC UNITY CLUB