शराबबंदी की मांग को लेकर नारी संघर्ष मोर्चा का धरना

धनबाद : पड़ोसी राज्य बिहार की तरह झारखण्ड में भी पूर्ण शराबबंदी को लागू करने की मांग को लेकर नारी संधर्ष मोर्चा ने सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. धरना का नेतृत्व कर रही मोर्चा की अध्यक्ष चंचला देवी, कार्यकारी अध्यक्ष प्रियंका देवी तथा सचिव साथी विश्वास ने कहा कि वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र में शराब को लेकर सबसे अधिक दुर्दशा महिलाओं की होती है.

शराब के कारण हजारों परिवार बर्बाद हो गए हैं. परिवार कलह और अशांति का सबसे मुख्य कारण शराब है. कहा कि हजारों ऐसे परिवार हैं जिनके पुरुष सदस्य सारी कमाई को शराब में डूबो देते हैं और घर की महिलाओं को मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करना पड़ता है. धरना के बाद मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा.

 

Web Title : DHARNA OF NARI SANGHARSH MORCHA