पुल निर्माण के लिये किया गया स्थल का निरिक्षण

भूली : विधायक राज सिन्हा के पहल पर भूली-धनबाद मुख्य मार्ग के ए ब्लॉक मे अवस्थित सकरी पुलिया के जगह एक नये पुल के निर्माण हेतू रविवार को विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता जितेन्द्र पासवान ने स्थल का निरीक्षण किया.

जितेन्द्र पासवान ने बताया की विधायक राज सिन्हा द्वारा उक्त जगह पर नये पुल निर्माण की अनुशंसा की गई थी लेकिन कुछ तकनीकि कारणों से निर्माण मे विलंब हो रहा था. अब पुल निर्माण की स्वीकृति अंतिम चरण मे है जल्द ही पूल का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. ज्ञातब्य हो कि वहां अवस्थित पुलिया काफी सकरी होने के कारण बरसात के मौसम मे लोगों को काफी परेशानी होती थी.

मौके पर भाजपा युवा नेता मनोज मालाकार, सतेन्द्र ओझा, ललन मिश्रा, मनोज गुप्ता, सुमन सिंह, कैलाश गुप्ता, त्रिवेणी यादव, ओम प्रकाश झा, संजय सिंह, जितेन्द्र चौहान, सुरज पासवान, बिनोद सिंह, बिनोद बाउरी आदि मौजूद थे.

Web Title : INSPECTION OF SITE FOR BRIDGE CONSTRUCTION