जदयू ने मोदी सरकार के खिलाफ किया विरोध धरना

धनबाद : धनबाद जिला राष्ट्रीय जनता दल यूं के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना देंकर मोदी पर जमकर कटाछ किया. धरना का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष तारकेश्वर यादव ने कहा कि भाजपा सरकार सत्ता में आने से पूर्व महंगाई, भष्टाचार, बेरोजगारी दूर करने का दम भर रही थी. सत्ता में आते ही वायदे धरे के धरे रह गये अच्छे दिन का दावा कर रही मोदी सरकार के कार्यकाल में आलू, टामटर के दामो में बेताहाशा वृद्धि हुई.

यह सरकार केवल जनता को ठगने का काम कर रही है. केन्द्र के गृह मंत्री एवं रेल मंत्री के पुत्र भष्टाचार एवं दूष्कर्म मामले में दोषी पाये गये है. पार्टी मांग करती है कि दोनो ही मंत्रीयो को उनके पद से हटाया जाय. धरना पर बैठे राजद नेता विक्रमा प्र0 यादव ने आईएसएम छात्रों द्धारा आईआईटी की मांग हेतू जनहित में उनके द्धारा किये जा रहे प्रयासों की सरहाना की. साथ ही इस धरना के जरिये तमाम लोगों को जात पात राजनैतिक मंच से उपर उठ कर उनके आन्दोलन में कदम से कदम मिलाने की अपील की.

 

Web Title : JD U DONE PROTEST PICKET AGAINST MODI GOVERNMENT