पेंशन लाभुकों ने आठ सुत्री मांगो को ले किया विरोध प्रदर्शन

धनबाद : धनबाद कोल पेंशनर्स एसोसियेशन के बैनर तले जिले भर के पेंशन भोगीयों ने अपनी आठ सुत्री मांगो के साथ सीएमपीएफ कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. इनकी आठ सुत्री मांगो में 73 रू0 न्यूनतम पेंशन बढ़ाकर 10 हजार प्रति माह किया जाय, बकाया राशि का भुगतान हो, पेंशन को महंगाई भत्ता से जोड़ा जाय, कर्मीयो का अंश दान प्रबंधन के समान हो, पेंशन फंड बढ़ाने के लिए सीएमपीएफ आथिरिटी भारत सरकार से अनुरोध कर प्रकत टन कोंयला एवं ओभरबर्डेन पर 15 रू0 निर्धारित करे.

आदि शामिल रही. प्रदर्शन के दौरान कोल पेंशनर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में एसोसियेशन मांगो के सम्बन्ध में आन्दोलन कर चुकी है पर आज भी मांगे अधूरी है इस परीस्थिति में पेंशनभोगीयो को आर्थिक परेशानियों दो चार होना पड़ रहा है.

Web Title : PENSION BENEFICIARIES TO TAKE EIGHT SUTRI DEMANDS PROTEST