पंचायत सेवक व पंचायत समिति सदस्य में भिड़ंत, प्रमुख व उपप्रमुख उतरे पंचायत समिति सदस्य के पक्ष में

राजगंज : राजगंज पंचायत के पंचायत समिति सदस्य और पंचायत के सचिव शंकर तिवरी के बिच किसी बात को लेकर बकझक हो गई. यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में पंचायत समिति सदस्य के पक्ष में प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख के शामिल होने से मामला और बढ़ गया है.

पंचायत समिति सदस्य सूरज सोनी का कहना है की उसके साथ पंचायत सेवक ने दुर्व्यवहार किया तथा उन्हें पंचायत में चल रही योजनाओं की जानकारी नहीं दी वही पंचायत सेवक का कहना है की समिति सदस्य द्वारा उन्हें बार बार धमकाया जाता है. उनके द्वारा विधायक व सांसद का रोब दिखा कर नौकरी खाने की बात की जाती है.

प्रखंड प्रमुख मीनाक्षी गुड़िया रानी व उपप्रमुख ममता सिंह सहित सभी पंचायत के पंचायत समिति सदस्यों ने बाघमारा के बीडीओ गिरजानंद किस्कू से अबिलम्ब कार्यवाई करते हुए उक्त पंचायत सेवक को पंचायत से हटाने की मांग रखी है.

सभी सदस्यों की बैठक राजगंज स्थित शिव मंदिर प्रांगण में रखी गई थी. मौके पर प्रमुख, उपप्रमुख के अलावे सुरेश रजक, बलराम चौहान, बैजनाथ प्रसाद, राजन महतो, रंजीत सिंह, अजित टुडु, करमचंद सोरेन, राजेश कुमार, गीता देवी, पूजा कुमारी, गायत्री देवी, चिंता देवी, रंजना देवी, पिंटू वर्णवाल, इंदु देवी, छोटेलाल माँझी सहित कई सदस्य मौजूद थे.

Web Title : CONTROVERSY BETWEEN PANCHAYAT MINISTER AND PANCHAYAT COMMITTEE MEMBER