​सड़क दुर्घटना में तीन घायल, स्थिति गंभीर

राजगंज : रविवार को राजगंज थाना क्षेत्र के चाली बंगला के समीप एक हौंडा आइकॉन कार अनियंत्रित होकर कर पलट गई. गाड़ी में तीन लोग सवार थे सभी कोलकत्ता से बनारस जा रहे थे. इसी क्रम में हादसा हुआ. स्थानीय ग्रामीणों ने पास के निजी अस्पताल में सभी घायलों को भर्ती करवाया. घायलों में राजू चटर्जी, सुबो साची चटर्जी, सोमनाथ कुंडू शामिल हैं.

Web Title : THREE INJURED IN ROAD ACCIDENT