शौचालय निर्माण को लेकर दो पक्षों में मारपीट

चिरकुंडा : चिरकुंडा स्थित सोनार डंगाल में शौचालय निर्माण को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. मारपीट में अस्तुरा, लाठी, डंडा का प्रयोग हुआ. घायलों का इलाज निरसा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया है. इनमें से दो की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

बताते हैं कि असलम मंसूरी अपने घर में सरकारी शौचालय निर्माण कर रहा था. उनके पड़ोसी मुस्लिम मंसूरी व उनके परिवार के सदस्यों ने उस जमीन को अपना बताकर निर्माण कार्य रोक दिया. इसी बात पर विवाद हुआ बात खूनी संघर्ष तक जा पहुंची.

दोनों ओर से लाठी डंडे व अस्तुरा चला. मारपीट में असलम मंसूरी के पुत्र शमीम मंसूरी, फिरोज मंसूरी, नौशाद मंसूरी, रेशमा खातून, पड़ोसी मुस्लिम मंसूरी के पुत्र मुख्तार अंसारी व इम्तियाज अंसारी को चोट लगी.

चिकित्सकों ने इम्तियाज अंसारी व मुख्तार अंसारी की गंभीर हालत देख पीएमसीएच रेफर कर दिया. असलम का कहना है वह अपनी जमीन में शौचालय बना रहा था. मुस्लिम के परिजनों ने जबरन वहां काम रोक दिया. पुलिस दोनों पक्षों का बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

 

Web Title : THE TWO SIDES CLASH IN SANITATION