एसआइपी प्रबंधक के घर से लाखों की चोरी

निरसा : डीवीसी (मैथन) एसआइपी प्रबंधक संजय महेश्कर के मैथन ओपी क्षेत्र अधीन स्टेशन क्लब के पीछे स्थित बंद आवास में सोमवार की रात चोरी हो गई.

अपराधियों ने घर का ताला तोड़कर नगदी समेत करीब तीन लाख रुपये के जेवरात उड़ा लिये.

संजय को आज चोरी की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की.

संजय का कहना है कि वे अपने बेटे का विशाखापतनम में नामांकन कराने के लिए परिवार के साथ जरूरी कागजात लाने रांची गए थे.

मंगलवार शाम छह बजे लौटने पर आवास का मुख्य दरवाजा खुला पाया. कमरे में रखी आलमारी खुली थी. सामान बिखरे पड़े थे.

घर से एक लाख 62 हजार रुपए और एक लाख रुपये के जेवर, सोना के सिक्के गायब मिले.

Web Title : THEFT FROM SIP MANAGER FROM DAV MAITHON