बंद आवास में ताला काटकर चोरी

झरिया : सुदामडीह थाना क्षेत्र के मोहलबनी स्थित एक बंद पड़ी आवास का ताला काटकर चोरी घटना को अंजाम दिया गया.

घटना बुधवार की रात में घटी. घटना के समय गृहस्वामी नहीं थे. इसके कारण चोरी गये सामानों की जानकारी नहीं मिल पाई है.

गृहस्वामी शिक्षक अजय प्रसाद चार दिन पूर्व परिवार सहित होली के त्योहार में पैतृक गांव गये है.

अजय प्रसाद को स्थानीय लोगों ने मोबाइल चोरी की सूचना दी है.

वहीं झरिया थाना क्षेत्र के आमलापाड़ा हरि बोल मंदिर स्थित तरुण सम्मेलन संस्था की कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने इनवर्टर चोरी कर ले जाने में सफल रहे.

इसकी सूचना समिति के सचिव खगेंद्र चटर्जी ने झरिया थाना में की है.

Web Title : THEFT IN HOUSES BY LOCK CUT OFF