नशे में धूत होकर युवकों ने किया मारपीट

झरिया : होली के दिन शराबियों ने नशे में धूत होकर कई जगहों पर मारपीट किया.

पहली घटना जामाडोबा आजाद नगर स्थित दलित बस्ती में घुकर मारपीट करने से क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो गया.

वहीं जोरापोखर पुलिस इस मामले को सुलझाने में जुट गई है.

घटना के बारे में बताया जाता है कि जामाडोबा पाथरबंगला निवासी मोहन तुरी की बीमारी के कारण निधन हो गयी थी.

उसके परिवार के लोग इस वर्ष होली नहीं खेलना चाह रहे थे.

ऐसे में वहीं के रहने वाले अजुबा राम, विक्रम राम, कंचन राम घर में घुस कर मारपीट किया.

इस दौरान रंजीत तुरी, पांडेय तुरी, राजकुमार, व बेटी काजल के साथ मारपीट किया.

इस घटना में रंजीत को गंभीर चोट लगी है. पुलिस कंचन को पकड़कर पुछ-ताछ कर रही है.

दूसरी घटना जामाडोबा आजाद नगर स्थित एक शराब दुकान में स्थानीय युवकों ने शराब पीया.

सभी के बीच बाता बाती हो गई. इस गौरान चरका हाड़ी की पिटाई करने लगे.

बीच बचाव करने पर अशोक हाड़ी, शंकर हाड़ी, भेला हाड़ी, कल्लू हाड़ी, सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये. लोग सुनीता देवी के घर में घसकर टीवी, दरवाजा तोड़ दिया.

पुलिस मुकेश मंडल, नामक युवक को हिरासत में ले लिया है. महिलों थाना पहुंच कर घटना में तोड़ पोड़ किये जाने का विरोध किया.

Web Title : DRUNKERS FIGHT IN HOLI AT JAMADOBA JHARIA