भूली में जेनरल स्टोर से हजारो की चोरी

 

भूली : भूली में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इन कुछ ही दिनों के अन्दर ही अपराधी तीसरी चोरी को भी अंजाम देकर पुलिस के पंहुच से बाहर है. तजा मामला भूली के डी ब्लॉक शक्ति मार्किट का है जंहा बीती रात अज्ञात अपराधियों ने आल इन वन नामक जेनरल स्टोर का शटर तोड़कर लगभग 25 हजार के सम्पति की चोरी कर ली.

चोरी गए सामानों में 5 हजार नकद सहित बहुत सारे खाने पिने की महंगे सामन शामिल थे. भुक्तभोगी अरविन्द यादव ने बताया की वह रोजाना की तरह रात को दूकान बंद कर चला गया था जब सुबह वापस दूकान खोलने आया तो देखा की दुकान के पीछे का शटर टुटा हुआ है साथ ही नकद के साथ बहुत सारे सामान भी अपनी जगह पर नहीं है.

भुक्तभोगी ने भूली ओपी में घटना की लिखित शिकायत की है जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है

 

Web Title : THEFT OF THOUSANDS OF GENERAL STORES IN BHULI