केंदुआ में मोबाईल दुकान से हजारों की चोरी

धनबाद : धनबाद के केन्दुआडीह थाना क्ष्रेत्र में चोरो का आतंक बढ़ता जा रहा है. पुलिस की संवेदनहिनता के कारण चोर एक के बाद एक लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है.

ताजा घटना केंदुआडीह थाना के गोधर मोड़ स्थित मोबाईल दुकान में घटित हुई है. जंहा से अज्ञात चोरो ने हजारो की संपत्ति उड़ा ली. चोरी गए सामानों में मोबाईल बैटरी, हेडफोन, सहित कई अन्य सामान शामिल थे.

बताया जाता है की दुकानदार अपनी दुकान बंद कर रात 9 बजे घर चला गया था इसके बाद चोरो ने दुकान का शटर उखाड़ कर दुकान में प्रवेश हुए और घटना को अंजाम दिया.

पीड़ित दुकानदार ने थाने में घटना की लिखित सुचना दे दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है

Web Title : THEFT OF THOUSANDS OF MOBILE STORE IN KENDUA