तत्कालीन गृहमंत्री पी चिदंबरम पर कार्रवाई की मांग

धनबाद : राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन के कार्यकर्ताओ  ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना देकर सरकार से तत्कालीन गृहमंत्री पी चिदंबरम पर देशद्रोह का मुकदमा चलाकर कठोर कार्रवाई करने की मांग उठाई . धरनार्थियो ने बताया कि लष्करे ए तैयबा की आतंकवादी इशरत जहां को राजनेतिक लाभ के लिए शहीद बताकर देशभक्त अधिकारियो को कारागार में डाला गया .


जबकि इशरत जहां के आतंकवादी होने की बात तत्कालीन कांग्रेस सरकार एवं गृहमंत्री पी चिदंबरम ने छिपाया था और इस लिए इस पुरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने के बाद पी चिदंबरम एवं संलिप्त कांग्रेस नेताओ को कठोर दण्ड दिया जाना चाहिए . धरना के माध्यम से राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन के कार्यकर्ताओ ने द्रौपदी नामक उपन्यास में विकृत लेखन करनेवाले डा0 यारल्लगडडा लक्ष्मी प्रसाद को घोषित पदमभुषण पुरस्कार तुरंत निरस्त करने की मांग की .

Web Title : THEN HOME MINISTER P CHIDAMBARAM DEMAND ACTION