झरिया विस्थापन मुद्दे को लेकर पर केन्द्रीय गृहमंत्री से मिले झरिया विधायक

धनबाद : झरिया के विस्थापन सहित अन्य मुद्दों पर झरिया विधायक संजीव सिंह ने केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बात की. सिंह के रांची आगमन पर विधायक ने मुलाकात के दौरान बातें रखी. उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकार से लोगों की आस जगी है. झरिया के लोगों को इस बात का संशय बनी हुई है कि विस्थापन जैसे मुद्दे पर आखिर सरकार का क्या रूख होगा.

गृह मंत्री ने सिंह को आश्वस्त किया है कि जन भावना को देखते हुए सरकार कोई भी काम करेगी. सरकार ऐसा कोई भी काम नहीं करेगी, जिससे जनता को ठेस पहुंचे. जानकारी के अनुसार विधायक ने झरिया विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ बीसीसीएल के क्षेत्रों में रहने वाले भू-धंसान और अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों की समस्याओं को भी रखा.

उन्हें याद दिलाया कि झरिया के बनियाहीर और भौंरा मैदान में जन सभा के दौरान आम जनों को भरोसा दिया था. कहा कि झरिया के अस्तित्व पर कोई खतरा नहीं है. आज समय गया है कि झरिया को बचाया जाए.

 

Web Title : JHARIA MLA MET WITH UNION HOME MINISTER