मासस कार्यकर्ताओं रेल ठहराव सहित विभिन्न मांगो को लेकर किया चक्का जाम

कुमारधुबी : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रेल ठहराव सहित विभिन्न मांगो को लेकर बुधवार को निरसा विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व में मासस कार्यकर्ताओं ने सुबह के 6.30 बजे से कुमारधुबी रेलवे स्टेसन के रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. बाद में आरपीएफ का एक प्रतिनिधि मंडल विधायक अरूप चटर्जी से वार्ता के लिए आगे आया मगर अरूप ने सीधे तौर पर डीआरएम को बुलाने की बात कही एवं स्पष्ट किया की जब तक डीआरएम द्वारा उन्हें लिखित आश्वासन नहीं दिया जाता है.

तब तक उनका धरना जारी रहेगा. उधर गंभीर स्थिति को देखते हुए रेल प्रशासन एवं स्थानीय पुलिस बल तैनात कर दिया गया. बाद में ट्रैक जाम की सुचना मिलते ही धनबाद एसडीओ अभिषेक श्रीवास्तव एवं एसीएम (टीसी) एसएम सिन्हा ने विधायक डीआरएम की तरफ वार्ता के लिए आमंत्रित किया. उसके बाद 9.20 बजे जाम हटाया गया.

तबतक राजधानी मुगमा स्टेसन तथा बरकार में बनारस पैसेंजर सहित कई ट्रेने विभिन्य जगहों पर खड़ी रही. ट्रैक जाम के दौरान सुकेश मुखर्जी, बादल बाउरी, मनोज राउत, रतन पांडे, पित्तु सिंह, राजीव राय, मोहित खान, राजू खान, शेरू खान सहित दर्जनो मासस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Web Title : TRACK JAM BY MSS MEMBERS