ट्रैफिक पुलिस ने ई चालान से वसूली जुर्माने की राशि

धनबाद : बैगेर हेलमेट मोटरसाइकल ड्राइव करना या फिर मोबाइल से बात करते वक्त दो पहिया तथा चार पहिया वाहन चलाना आपको महंगा पड़ सकता है.

पुलिस की नजर में आये तो देना पड़ेगा जुर्माना. धनबाद ट्रैफिक पुलिस उन वाहन चालकों के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है. आज भी धनबाद थाना क्षेत्र कोर्ट रोड में चेकिंग अभियान चलाकर विभाग ने नियमो के विरुद्ध जाने वालों को पकड़ा.

अभियान में 50 वाहनों को जब्त कर जुर्माना वसूलने के बाद ही उन्हें छोड़ा गया. आज ट्रैफिक विभाग ने नई सुविधा के तहत जुर्माने की राशि , ई चालान से वसूली गई.

अभियान का नेतृत्व कर रहे एसआई सूरा पूर्ति ने कहा कि नियमो का उलंघन करने वालो के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा.

उन्होंने कहा कि ई चालान की सुविधा बहाल होने से खाताबही के झंझट से भी अब निजात मिल गया है. अब ऑन स्पॉट जुर्माना वसूल की जा रही है समय भी बच रहा है. वाहन चालक भी इस सुविधा से संतुष्ट है.

Web Title : TRAFFIC POLICE IMPOSE PENALTY ON E CHALLAN

Post Tags:

e challan