निशान यात्रा में श्याम प्रभु के गगनभेदी जयकारों से गुंजा झरिया

झरिया : झरिया में तीन दिवसीय श्याम प्रभु फाल्गुन महोत्सव का आगाज भव्य निशान यात्रा के साथ हुआ. कन्हैया के भजनों की धुन पर भक्त झूमते और थिरकते रहे. पूरा झरिया निशान यात्रा के साथ श्याम के रंग में रंग गया है.

निशान यात्रा के दौरान जगह जगह आतिशबाजी के बीच गुलाल उड़ता रहा. प्रभु श्याम के गगनभेदी जयकारे गूंजते रहे. लाल बाजार श्याम मित्र मिलन मंदिर के तत्वाधान में निकली निशान शोभा यात्र का आगाज पूरे नगर में आध्यात्म व भक्ति की तरंगों के साथ हुआ.

झरिया श्याम मंदिर से पूजा के बाद भक्त निशान लेकर नगर भ्रमण को निकले. यात्रा लाल बाजार, लक्ष्मीनिया मोड़, सब्जी पट्टी, बाटा मोड़, मेन रोड, चार नंबर, धर्मशाला रोड होकर यात्र बाबा श्याम के दरबार पहुंची.

भक्तों की तादाद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक सिरा श्याम मंदिर तो दूसरा सिरा बाटा मोड़ के पास था. झरिया के अलावा झारखंड के अन्य हिस्सों व बंगाल, छत्तीसगढ़ एवं बिहार तक के लोगों ने हिस्सा लिया.

सड़क पर भक्तों की सुविधा को कालीन बिछाया गया था. मेन रोड, चार नंबर, देशबंधु सिनेमा समेत अनेक स्थानों पर भक्तों की सेवा में श्रद्धालुओं ने पानी और जलपान की व्यवस्था की थी.

नरेश अग्रवाल, शिवकुमार अग्रवाल, राजेश तुलस्यान, रंजीत अग्रवाल, अशोक सर्राफ, पवन चौधरी, संदीप सांवरिया, रमेश लोयलका, आलोक अग्रवाल, कौशल शर्मा, टोनी अग्रवाल, आयुष शुक्ला, रिदम, सान्निध्य समेत अनेक भक्त मौजूद थे

Web Title : TRAIL IN TRAVEL SHYAM PRABHU GANGS OF PRAISE