गिरिडीड-टुंडी रोड पर फंसा ट्रक

धनबाद : टुंडी-गिरिडीह मुख्य सड़क पर शुक्रवार अहले सुबह पुलिया निर्माण स्थइल पर एक ट्रक फंस गया. सुबह 4 बजे से इस सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. सुबह 9 बजे तक ट्रक को हटाने का प्रशासनिक स्त्र पर कोई प्रयास नहीं किया गया.

इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.इस कारण गिरिडीह और धनबाद आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. जाम में कई स्कूील के वाहन भी फंस गए, इससे बच्चेस स्कूोल नहीं पहुंच सके. वहीं उमस भरी गर्मी में बच्चों का बुरा हाल हो गया.

Web Title : TRAPPED TRUCK AT GIRIDIH TUNDI ROAD