एफडीआई के विरोध में 19 तारीख को मासस देगा धरना

धनबाद : रविवार को मार्कसवादी समन्वय समिति (मासस) जिला कमिटी की बैठक पार्टी कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हरि प्रसाद पप्पू ने की. बैठक में उपस्थित केन्द्रीय महामंत्री हलधर महतो ने कहा कि सरकार दहलन की खेती के लिए बीज उपलब्ध नही करा रही. दुसरी तरफ विदेशो से भारी मात्रा में दाल का आयात किया जा रहा है.

भाजपा सरकार अपनी इस नीति के साथ देश को गर्त में डुबा रही है. हरि प्रसाद पप्पू ने कहा कि जिला पुलिस आज आतंक और जुल्म का प्रतीक बन कर रह गया है. अबोध बच्चों को माओवादी बताकर हिरासत में लिया जा रहा है.

भाजपा सरकार में माफिया ताकते बेलगाम होकर समाज को लुटने का काम की जा रही है. एफडीआई के विरोध में 19 तारीहख को रणधीर वर्मा चौक पर धरना, 9 अगस्त को सभी अंचल एवं प्रखण्डो में क्रांती दिवस मनाने का निणर्य बैठक में लिया गया. शेख रहीम, सुभाष चटर्जी, धीरेन मुखर्जी, सुभाष प्रताप सिंह, गणेश महतो आदि बैठे में समम्लित थे.  

Web Title : MARXIST COORDINATION COMMITTEE DHARNA ON THE 19TH JULY