सड़क दुर्घटना में घायल हुई महिला की ईलाज के दौरान मौत

धनबाद : धोवाटांड़ निवासी शिवदास महतो की 42 वर्षीय पत्नी बसंती देवी की मौत रविवार को पीएमसीएच में र्दलाज के दौरान हो गई. बताया जाता है कि शनिवार को बसंती देवी अपने पति व एक अन्य परीजन के साथ मोटर साईकिल पर सवार होकर घर से राजगंज के लिए एक शादी समारोह में शामिल होने निकली थी.

लौटने के क्रम उनकी बाईक की टक्कर इनोवा कार से हो गई. इस घटना में तीनो गम्भीर रूप से जख्मी हुए. घटना के बाद ईलाज के लिए तीनो को पीएमसीएच लाया गया. बसंती ने जहा आज दम तोड़ दिया वही उसके पति व अन्य का ईलाज जारी है.

Web Title : INJURED WOMAN IN ROAD ACCIDENT DEATH DURING TREATMENT