जीटी रोड पर ट्रक पलटा

निरसा : निरसा चैक एनएच-2 पर रविवार देर रात एक मारुति बचाने के चक्कर में तंबाकू लदा ट्रक डिवाइडर पर पलट गया.

ट्रक संख्या-UP-63 T 6288 गुजरात से बीड़ी बनाने का तंबाकू लेकर प.बंगाल जा रहा था.

हलाकि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई.

वही निरसा पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जप्त कर क़ानूनी करवाई कर रही है.

Web Title : TRUCK OVERTURNED ON GT ROAD AT NIRSA