मायुमं नेत्र शिविर में 198 की नेत्र जांच

झरिया :  मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा ने रविवार को मातृ सदन झरिया में नेत्र जांच शिविर लगाया.

इसमें लायंस क्लब और श्रीमाता राम सदव्रती आइ हॉस्पीटल गोविंदपुर के सहयोग से रोगियों की नेत्र जांच की गयी.

शिविर में चंदन कियारी, आमलाबाद, सुदामडीह, बोकारो और  झरिया सहित अन्य जगह से कुल 198 रोगियों ने अपनी नेत्र जांच करायी.

इसमें 69 लोगों में मोतियाविंद पाया गया. इनका सफल ऑपरेशन चार भागों में बांट कर गोविंदपुर में स्थित अस्पताल में किया जायेगा.

10 व्यक्ति को 27 जनवरी 30 व्यक्ति को 28 जवनरी 15 व्यक्ति को 30 जनवरी 14 व्यक्ति को 4 फरवरी को ऑपरेशन होगा.

ऑपरेशन में सारी व्यवस्था निःशुल्क होगा. रोगियों को किसी तरह की परेशानी झेलनी नहीं पड़ेगी.

लैंस, चश्मा, दवा व खाने की व्यवस्था अस्पताल में रहेगी.

मौके पर मातृ सदन के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, अरुण वंसल, ललीत अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के विनोद अग्रवाल, किरण खड़किया, अमीत जलान, सीमा अग्रवाल, अलका मितल, रमेश कथुरिया, निखिल खंडेलवाल, रवि सांवतिया, गणेश अग्रवाल, विरेन्द्र अग्रवाल, हरिश कजरिया, विशाल पलसानिया, असीम अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल आदि थे.

Web Title : MARWARI YUVA MANCH ORGANISED EYE CHECK UP CAMP