दो महीने से लापता अब्दुल का सुराग नही खोज पायी भूली पुलिस

 

भूली : भूली के आजाद नगर से लापता हुए अब्बुल शमद का दो महने बाद भी भूली पुलिस कोई सुराग नहीं खोज पायी है.

पुलिस की जाँच की धीमी गति को देखते हुए अब्बुल शमद की बहन काफी मायूस है और अपने भाई के जानमाल को लेकर काफी चिंतित है.

अब्बुल शमद की बहन नसीमा  खातून ने  बताया की अब्बुल शमद 5 मार्च 2017 को घर से ये कहकर निकला था की वह एक दोस्त की शादी में जा रहा है लेकिन लौट के नहीं  आया.

अपने हर रिश्तेदार अब्बुल के दोस्तों से भी जब कुछ पता नहीं चला तो भूली ओपी में अब्बुल शमद के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी गयी लेकिन आज दो महीनो बाद भी पुलिस अब्बुल के बारे में कुछ पता नहीं लगा सकी है.

 अब्दुल शमद का उसके बहन के सिवा  कोई नहीं है. माँ और पिता का देहांत हो चुका है वह अपने बहन और बहनोई के साथ ढाई साल से रह रहा था और शराब के नशे का आदि था.

 नशे के लिए उसका अपने पत्नी के साथ भी झगडा होता था और दोनो तलाक देकर एक दुसरे से अलग गो चूके थे.

अपने निजी खर्चे के लिए वह कुली कबाड़ी का काम करता था. अब्बुल शमद की बहन नसीमा ने पुलिस से उसके भाई को जल्द से जल्द पता लगाने की गुहार लगायी है

Web Title : TWO MONTH