नहीं देख पाएंगे बिना सेट टॉप बॉक्स के टीवी

यदि किसी घर ने सेट टॉप बॉक्स नहीं लगवाया है, तो एक जनवरी से टीवी पर कोई भी चैनल नहीं देख पाएंगे. 31 दिसंबर तक ही एनालॉग सिग्नल से चैनलों का प्रसारण होगा. पहली जनवरी से सिर्फ डिजिटल सिग्नल के जरिए टीवी चैनलों पर प्रसारण होगा.

ऐसा केबल टीवी डिजिटलाइजेशन प्रोग्राम के कारण होगा. डिजिटलाइजेशन प्रोग्राम के तीसरे चरण में धनबाद भी शामिल है.

केंद्र सरकार ने यहां सेटटॉप बॉक्स लगवाने के लिए 31 दिसंबर तक की डेडलाइन तय की है.

उपभोक्ताओं को सेट टॉप बॉक्स अपने केबल ऑपरेटर के जरिए लगवाना होगा. सेट टॉप बॉक्स लगवाने से प्रसारित होनेवाले टीवी चैनलों की संख्या बढ़ जाएगी.

अभी एनालॉग सिस्टम से करीब 105 चैनल दिखते हैं. सेट टोप बॉक्स के जरिए उपभोक्ताओं को 240 से भी अधिक चैनल मिलेंगे.

उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार पैकेज चुन सकेंगे. पैकेज के हिसाब से ही पैसे चुकाने होंगे.

सेट टॉप बॉक्स लगवाने के लिए उपभोक्ताओं को 1000 से 1200 रुपए तक खर्च करने होंगे.

इसके लिए उन्हें एक फॉर्म भरकर पहचान पत्र और एक फोटो केबल ऑपरेटर के पास जमा कराना होगा.

इसके बाद उन्हें सेटटॉप बॉक्स मिल जाएगा. धनबाद में 999, 1020, 1199 और 1200 रुपए मूल्य के सेटटॉप बॉक्स उपलब्ध हैं.

हालांकि कहीं-कहीं उपभोक्ताओं से 1400 रुपए तक वसूले जाने की भी सूचना है. बॉक्स लगवाने के बाद उपभोक्ताओं को पैकेज चुनना होगा. ये तीन तरह के हैं. हालांकि धनबाद में अभी सिर्फ दो तरह के पैकेज उपलब्ध हैं.

Web Title : UNABLE TO WATCH TV WITHOUT SET TOP BOX

Post Tags:

Set top Box TV