डिजीटलाइजेशन पर बैठक

धनबाद : केन्द्र सरकार चैनलो का प्रसारण डिजिटलाईजेनशन प्रक्रिया के तहत करने के कढ़े निर्देश दे चुकी है इसके बाउजुद धनबाद जिले में डिजिटलाईजेनशन प्रक्रिया को पुरी तरह से लागु करा पाने में जिला प्रशासन नाकाम है. समाहरणालय पहुंचे कई लोकल केबल ओपरेटरों ने विभिन्न मल्टी केबल ओपरेटरो के द्धारा अब भी डिजिटलाईजेनशन की जगह एनालॉग के माध्यम से चैनलों का प्रसारण करने का आरोप लगाते हुए एडीएम लॉ एण्ड आर्डर के समक्ष अपनी परेशानी रखी.

उन्होने बताया कि वे मल्टी केबल ओपरेटर सीटी कम्पनी के अधीन संचालित है और सरकार के नियम का अनुपालन करते हुए सेटटॉप बाक्स की खरीदारी कर चुके है पर कुछ दुसरी कम्पनियों के लगातार एनालॉग के माध्यम से चैनलों का प्रसारण कर रही है जिसके वजह से ग्राहक सेटटॉप बाक्स लेने को तैयार नहीं हैं उन्होने कहा कि जल्द से जल्द एनालॉग प्रक्रिया समाप्त कराने में जिला प्रशासन मदद करें ताकि डिजिटलाईजेनशन प्रक्रिया का अभियान सार्थक हो सके.

Web Title : MEETING ON DIGITALIZATION