इलाज करा रहे टीबी मरीज की मौत, हंगामा

धनबाद : सदर अस्पताल परिसर स्थित टीबी वार्ड में भर्ती मरीज की मौत बुधवार को हो गई. मरीज पवन गुप्ता तीन साल से इस बीमारी से पीड़ित था. मरीज की हालत खराब होने पर परिजनों ने 25 जनवरी को उसे टीबी वार्ड में भर्ती कराया था. मरीज की मृत्यु के बाद वार्ड में परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मरीज के परिजनों को शांत कराया. वार्ड प्रभारी डॉ. पीके सिन्हा ने बताया कि वह नियमित रूप से न तो दवा का सेवन करता था और ना ही सही समय से ईलाज कराता था. इस वजह से खुन की उल्टियां हुई और उसकी मौत हो गयी.

Web Title : UNDERGOING TREATMENT TB PATIENTS DEATH FURORE