सरकारी स्कूलों में नाश्ता और भोजन भी

धनबाद : मानव संसाधन विकास विभाग की ओर से राज्य भर के सरकारी विद्यालयों में नामांकित कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को मध्यांतर में नाश्ता देने का फैसला किया है. विभाग की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

एमडीएम का समय छुट्टी के ठीक पहले किए जाने की वजह से पिछले कुछ महीनों से मध्यांतर के समय यानी सुबह 10:30 से 10:45 बजे के बीच नाश्ता की मांग की जा रही थी. विभाग ने मांग को ध्यान में रखते हुए अब मध्यांतर में नाश्ता का मेनू जारी कर दिया है.

इसके तहत सोमवार को एक उबला अंडा या फल, मंगलवार को मूढ़ी, अंकुरित चना और गुड़, बुधवार को एक उबला अंडा या एक केला, गुरुवार को दो बिस्कुट, शुक्रवार को एक उबला अंडा, एक संतरा या केला दिया जाएगा.

इसके लिए मानव संसाधन विकास विभाग की ओर से एमडीएम कुकिंग कास्ट में 7.5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. अब प्रतिदिन कक्षा एक से पांच तक के प्रत्येक बच्चे के लिए 3.86 रुपए और कक्षा छह से आठ के लिए 5.78 रुपए मिलेगा.

Web Title : BREAKFAST AND FOOD IN PUBLIC AT GOVERNMENT SCHOOLS