अज्ञात शव बरामद

धनबाद : धनबाद के ईस्टबसेरिया थाना अंतर्गत रेंगनी बस्ती के तालाब से एक महिला का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है. महिला का शव काफी क्षत विक्षत की स्थिति में है. महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक महिला की किसी दूसरे स्थान पर हत्या कर शव को इस तालाब में लाकर फेक दिया गया है. वहीँ पुलिस शव को पोर्स्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन में जुट गयी है.

Web Title : UNIDENTIFIED DEADBODY FOUND