मनाई गयी विनोद बिहारी महतो की जयंती

चंदनकियारी : चंदनकियारी के बोगुला मोड पर एक समारोह का आयोजन कर स्व. विनोद बिहारी महतो की जयंती मनाई गयी. समारोह में मुख्य रूप से आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो उपस्थित हुए और विनोद बाबु के जीवनी पर प्रकाश डाला.

उन्होंने कहा की विनोद बाबु के मार्गो पर चलते हुए जीवन स्तर में बदलाव की लड़ाई जारी रहेगी.

उन्होंने कहा की राज्य को सजाने संवारने के लिए नै पीढ़ी को समाज में निष्ठा समर्पण के साथ आगे आना होगा

Web Title : CELEBRATING THE ANNIVERSARY OF VINOD BIHARI MAHATO