असंगठित मजदूरों का खोला गया बैंक खाता

धनबाद : उपायुक्त ए. दोड्डे के निर्देश पर युको बैंक झरिया शाखा की ओर से सोमवार को कैंप लगाकर असंगठीत मजदूरों का बचत खाता खोला गया. झरिया चिल्ड्रेन पार्क के प्रवेश द्वार के समिप आयोजित इस कैंप में एक सौ से अधिक महिला एवं पुरूष असंगठीत मजदूरो को बैंकिंग सेवा से जोड़ा गया.

बैंक प्रबंधक टी.के. सिंह ने बताया कि इन मजदूरो का खाता शून्य बैंलेंस से खोला गया. इसके लिए मजदूरों ने अपना आधार कार्ड जमा कराया. शाखा प्रबंधक श्री सिंह ने बताया कि शेष बचे मजदूरों का खाता शीघ्र ही शिविर में खोला जाएगा.

उन्होंने बताया कि बैंकिंग सेवा से जुड़ने के कारण बिचौलिए असंगठीत मजदूरों की गाढ़ी कमाई हड़प नही सकेंगे. वही संवेदक भी निर्धारित मजदूरी देने को बाध्य होंगे. लगभग पाच घंटे तक यह अभियान चला.

मौके पर वरीय प्रबंधक टी.के. सिंह सहायक प्रबंधक प्रज्ञा कुमारी, सहयोगी रविन्द्र राम, समाजसेवी एवं सेवानिवृत बैंक कर्मी रंजीत कुमार दत्ता, झरिया चेंबर के सचिव स्वरूप मंडल के अलावा नरेश साव, प्रमोद शर्मा, दिलीप राम, बुधन राम, अजय राम, कल्लु मियां आदि का सराहनीय योगदान रहा.

 

Web Title : UNORGANIZED WORKERS OPENED THE BANK ACCOUNT