विभावि की वेबसाइट हैक, अपलोड की जा रही गलत जानकारीयां

धनबाद : विनोबाभावे विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक कर ली गई है. दूसरी बेवसाइट में विश्वविद्यालय की फेक सूचनाओं को दिखाया जा रहा है. बीएड-2015 की परीक्षाएं दो फरवरी से 12 फरवरी तक होनी है. उक्त आशय की अधिसूचना विभावि की ऑफिशियल वेबसाइट वीभीयू डॉट एसी डॉ इन पर जारी की गई.

दूसरी वेबसाइट वीभीयूहजारीबाग डॉट को डॉ इन पर इसी सूचना को फेरबदल कर जारी कर दिया गया. दूसरी वेबसाइट भी विभावि का ही है. इसमें अब सूचनाएं नहीं डाली जातीं. हैकरों ने दूसरी वेबसाइट को जिंदा करपरीक्षा की तिथि 16 फरवरी से शुरू दिखा दी है.

इसको लेकर विद्यार्थियों में भ्रम की स्थिति बन रही है. कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने बताया कि विवि की पुरानी वेबसाइट को हैक कर गलत सूचनाएं दी जा रही हैं. विवि की वास्तविक वेबसाइट vbu.ac.in है. छात्रछात्राएं इस वेबसाइट पर दी गई सूचना को ही सही माने. विवि प्रशासन पुरानी वेबसाइट से छोड़छाड़ करने वालों पर कार्रवाई करेगा.

Web Title : VBU WEBSITE HACKED UPLOADING WRONG INFORMATIONS