अजूबा रहा डॉग शो

धनबाद : चीहुआहुआ ब्रीड का विश्व का सबसे छोटा कुत्ता हो या फिर ग्रेट डेन नस्ल का सबसे बड़ा कुत्ता.

तपोवन धैया में आयोजित डाॅग शो में भिन्न-भिन्न नस्ल की कुत्ते एक ही स्थान पर दिखाई पड़े.

दिल्ली पब्लिक स्कूल के इंटरएक्ट क्लब और डिफेडिंग द डिफेेंसलेस की ओर से आयोजित इस शो में धनबाद, बोकारो व पश्चिम बंगाल के नियामतपुर से आए लगभग 40 कुत्तों का प्रदर्शन कराया गया.

तपोवन में कुत्तों को देखने के लिए अच्छी-खासी भीड़ जुटी थी. हर कुत्ता अपने आप में खास था.

प्रत्येक कुत्ते में कुछ न कुछ अनूठापन था. शो देखने आए लोग कुत्ते की तस्वीर उतार रहे थे.

कोई दूर से फोटा खींच रहा था तो कोई सेल्फी कर रहा था. डाॅग शो की शुरूआत अमित पांडे, आकांक्षा, श्रव्या व निकिता अग्रवाल ने अलग-अलग नस्ल की कुत्तों का परिचय देकर किया.

इसके बाद एक कतार में खड़े होकर सभी ने कुत्ते का अभिवादन किया. कुछ मालिक अपने दुलारे कुत्ते के साथ शो में आए थे.

रोट विलर नस्ल का कुत्ता ओवरआॅल विजेता बना.

शो का मकसद लोगों को कुत्तों के क्वालिटि के प्रति जागरूक करना तथा कुत्ता पालने व खरीदने के शौकीन लोगों केा एक प्लेटफाॅर्म पर एक़त्र करना था.

डाॅग शो में 10 हजार रूपये से लेकर 3 लाख रूपये तक के कुत्ते शामिल हुए.

चंदन चक्रवर्ती का थाईलैंड से मंगवाया गया चीहुआहुआ कुत्ता तीन लाख का था.

नियामतपुर के ए आचार्या का अमेरिका ेस मंगाया गया नेपोलियन मेसफिट कुत्ता डेढ़ लाख रूपये का था.

इसके अलावा 15 हजार रूपये का पग, 30 हजार रूपये का गोल्डेन रिट्रेवर पग, 25 हजार रूपये का रोट विलर, 25 हजार रूपये का जर्मन शेफर्ड शो में आकर्षण का केन्द्र था.

शो में डेढ़ लाख की कीमत वाला अमेरिकन ग्रेट डेन भी शामिल हुआ.

 

Web Title : THE DOG SHOW WAS UNIQUE

Post Tags:

dog show