अवैध उत्खनन में चाल गिरने से एक की मौत

मुगमा : ईसीएल मुगमा क्षेत्र की कापासारा आउटसोर्सिंग में बुधवार की सुबह अवैध उत्खनन में चाल गिरने एक व्यक्ति की मौत हो गयी. हादसे के बाद उसके साथी उसका शव लेकर भाग निकले.

मृतक वृंदावनपुर पंचायत की हीरबांध बस्ती के कुम्हार टोला का रहनेवालाबताया जा रहा है. बताते हैं कि बुधवार की सुबह वह कोयला उत्खनन करने गया था. तभी बड़ी चट्टान उस पर गिरी.

दुर्घटना में वह बुरी तरह कुचला गया. उसके अन्य साथियों ने किसी प्रकार क्षत-विक्षत शव को बाहर निकाला और भाग गये. बता दे की अवैध उत्खनन रोकने को न तो ईसीएल प्रबंधन न ही स्थानीय पुलिस गंभीर है.

एसएसपी की गठित टीम लगातार छापेमारी के बाद भी धंधेबाज अपनी कारगुजारी जारी रखे हुए हैं. स्थानीय पुलिस बस मामला दर्ज कर औपचारिकता निभा रही है.

Web Title : ONE DEATH FROM FALLING INTO ILLEGAL MINING MOVE