महिला कोलकर्मी के घर से लाखों की चोरी

झरिया : जामाडोबा के शालीमार भूली टाइप कॉलोनी के एक महिला कोलकर्मी के आवास से अपराधियों ने मंगलवार की रात एक लाख के जेवरात व अन्य सामान की चोरी कर ली.

भुक्तभोगी लीलावती भौंरा क्षेत्र में कार्यरत है. घटना के समय घर में कोई नहीं था. लीलावती परिवार के साथ सास के श्राद्ध में दो दिन पूर्व पटना गयी है. लीलावती के देवर विनोद यादव ने घटना की सुचना पुलिस को दी थी.

 बताते हैं कि अपराधियों ने घर की आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने के जेवरात झुमका, गले का हार, अंगूठी आदि सामान की चोरी की है. विनोद ने जोड़ापोखर थाना में चोरी की शिकायत की है

Web Title : KOLKARMI WOMANS HOME TO STEAL MILLIONS FROM