अब प्रमाणपत्र बनाएं ऑनलाइन

धनबाद : अब जातीय, आवासीय सहित अन्य जातीय प्रमाणपत्रों के लिए दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.

सारे प्रमाणपत्र ऑनलाइन ही बनेंगे तथा मिलेगा.

धनबाद जिले में पहले दिन दो लाभुकों को ऑनलाइन प्रमाणपत्र मिला.

मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ऑनलाइन इ डिस्ट्रिक्ट सेवा तथा जन सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया.

इस दौरान आइटी सचिव सुनील वर्णवाल ने कहा कि जन सुविधा केंद्र सिंगल विंडो सिस्टम के रूप में काम करेगा.

आय, आवासीय, जाति, जन्म एवं मृत्यु संबंधित प्रमाण-पत्र ऑन लाइन बनाने के लिए प्रज्ञा केंद्र अथवा जन सुविधा केंद्र में आवेदन दे सकते हैं.

जन सुविधा केंद्र में जमा होने वाले आवेदनों पर राइट टू सर्विस एक्ट के तहत काम होगा. तय सीमा से अधिक समय होने पर आवेदक अपीलीय पदाधिकारी के समक्ष आवेदक मामला रख सकते हैं.

 
धनबाद में हुआ प्रसारण

इ-डिस्ट्रिक्ट परियोजना का उद्घाटन कार्यक्रम वेब कास्ट द्वारा धनबाद जिला मुख्यालय में प्रसारित किया गया.

इस दौरान डीसी कृपा नंद झा सहित सभी वरीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.

इस अवसर पर उपायुक्त के द्वारा दो आवेदकों को ऑनलाइन प्रमाणपत्र दिया गया.

धनबाद प्रखंड के अमित मंडल को आवासीय तथा बाघमारा प्रखंड के मनीष कुमार गुप्ता को आय प्रमाण पत्र जिला परिषद सदस्य सुमेधा राजलक्ष्मी द्वारा दिया गया.

Web Title : CREATE CERTIFICATE ONLINE NOW