विश्वयोग दिवस पर आईएसएम में जुटेंगे 65 सौ लोग

धनबाद : विश्वयोग दिवस के दिन (21 जून) आईएसएम का लोअर ग्राउंड सरकारी योग के रंग में रंगा होगा.

प्रशासन ने यहां जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया है.

आईएसएम लोअर ग्राउंड में 65 सौ लोगों के एक साथ योग करने की व्यवस्था की गई है.

कार्यक्रम में 32 सरकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी हिस्सा लेंगे.

इस योग कार्यक्रम में सांसद, विधायक और मेयर को भी आमंत्रित किया गया है.

आम लोग भी कुछ औपचारिकता पूरी कर योग कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.

इधर, प्रखंड पंचायत स्तर पर योग के आयोजन की जिम्मेवारी बीडीओ और सीओ को सौंपी गई है.

जिला के सभी स्कूलों में 21 जून को सुबह 7 बजे से योग का आयोजन होगा.

इस बाबत मंगलवार को कई जरूरी निर्देश जारी किया गया.

स्कूलों में विश्व योग दिवस को लेकर तीन दिनों का योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

योग को लेकर स्कूली बच्चों में उत्साह देखा जा रहा है.

 

लोगों को कराना होगा रजिस्ट्रेशन

आईएसएमलोअर ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय योग कार्यक्रम में आम लोगों को हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

नोडल पदाधिकारी धर्मदेव राय ने बताया कि वही लोग जिला स्तरीय योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जो पतंजलि योग समिति में रजिस्ट्रेशन कराएंगे.

इस कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति उन्हीं लोगों को हिस्सा लेने की अनुमति देगी जो योगाभ्यास पूर्व में कर चुके हैं.

अधिकारियों को 19 जून को योगा का अभ्यास करा कर 21 जून को होने वाली योग क्रिया से अवगत करा दिया जाएगा.

Web Title : BISWYOG DAY JUTENGE 65 HUNDRED PEOPLE IN ISM