आईएसएम के मंथन कार्यक्रम में कलाकारों ने भरा देशभक्ति का जज्बा

धनबाद : आईआईटी आइएसएम में सिद्धि से संकल्प 2022" विषय पर आयोजित एक दिवसीय मंथन कार्यक्रम के दौरान मैन हॉल में आइएसएम छात्रों के बीच देशभक्ति का जज्बा जगाने दिल्ली से आए शैडो एंड लाइट बैंड के कलाकारों ने देशभक्ति गीत गाकर उन्हें राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया.

यह बैंड मानव संसाधन मंत्रलय की ओर से भेजा गया था. आइएसएम के निदेशक प्रो. डीसी पाणिग्रही ने मानव संसाधन मंत्रलय के निर्देश पर आयोजित ‘ये इंडिया का टाइम है’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का संस्थान के स्टूडेंट्स , फैकेल्टी मेंबर सभी ने खूब आनंद लिया. इससे पूर्व विशेषज्ञओ ने ऊर्जा के क्षेत्र में वयापक चर्चा की.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक ने कहा कि सरकार ऊर्जा सुरक्षा का लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में काम कर रही है. देश के कई तकनीकी संस्थानों को भी जिम्मेदारी दी गई.

आइएसएम इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि ऊर्जा संरक्षण की दिशा में उज्ज्वला योजना, गैस सब्सिडी छोड़ो योजना केन्द्र सरकार ने शुरू की है.

सरकार अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में उतार-चढ़ाव जैसी परिस्थितियों का सामना कर रही है.

Web Title : ISM CHURNING PROGRAM ARTISTS FILLED WITH PATRIOTISM