कुष्ठ रोग उन्मूलन पर कार्यशाला का आयोजन

धनबाद : सिविलसर्जन कार्यालय में मंगलवार को कुष्ठ रोग उन्मूलन विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई.

मरीज की पहचान कैसे करें, इसकी रोकथाम के लिए जिले में क्या इंतजाम है, सरकार की ओर से ऐसे मरीजों के लिए क्या सुविधाएं हैं, इलाज के लिए कहां जाएं, इस बारे में जानकारी दी गई.

बताया गया कि विभाग की ओर से 9 से 20 जून तक जिले में कुष्ठ रोग उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है.

मरीजों की पहचान की जा रही है और रोकथाम के लिए दवाइयां भी दी जा रही हैं.

सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि धनबाद में लंबे समय से कुष्ठ रोगियों की पहचान नहीं हुई है.

रोग को पूरी तरह समाप्त किया जा सके, इस उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाए जाएंगे.

बुधवार को भागाबांध और गुरुवार को मटकुरिया तथा गोधर में कैंप लगाए जाएंगे.

कार्यशाला में जिला कुष्ठ रोग पदाधिकारी डॉ अंबिका प्रसाद मंडल, पीएमसीएच के डॉ पीएच मंडल, डॉ एके सिंह सहित कई डाॅक्टर और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी कर्मी मौजूद थे.

Web Title : WORKSHOP ON LEPROSY ELIMINATION