डिप्टी मेयर चयन को लेकर भाजपा नेताओं में लॉबिंग शुरू

धनबाद : धनबाद नगर निगम चुनाव में मेयर पद को ले कर हुई किरकिरी से उबरने की कोशिश में लगे भाजपा के स्थानीय नेता अब डिप्टी मेयर पद के लिए लॉबिंग में लग गये हैं.

पार्टी का एक खेमा डिप्टी मेयर पद पर निवर्तमान उप महापौर नीरज सिंह के भाई एकलव्य सिंह को काबिज होने से रोकने के लिए लॉबिंग कर रहा है.

इसके लिए भाजपा समर्थक पार्षदों को एकजुट किया जा रहा है.

 
एक दर्जन भाजपा समर्थक पार्षद

धनबाद नगर निगम के 55 वार्ड पार्षदों में से लगभग एक दर्जन पार्षद भाजपा से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से जुड़े हुए हैं.

पार्षद निर्मल मुखर्जी, प्रिय रंजन, अशोक पाल को भाजपा नेता सामने ला कर मोरचाबंदी कराना चाह रहे हैं.

लेकिन, सभी कन्नी काट रहे हैं. स्थानीय सांसद पशुपति नाथ सिंह स्वयं तो खुल कर मैदान में नहीं उतरे हैं, लेकिन उनके करीबी नेता भाजपा समर्थक पार्षदों को नीरज सिंह के भाई को समर्थन नहीं देने के लिए मनाने में लगे हुए हैं.

बाघमारा विधायक ढुलू महतो खुल कर मोरचाबंदी में जुटे हैं. जबकि धनबाद के विधायक राज सिन्हा परोक्ष रूप से

इस कार्य में लगे हैं. श्री सिन्हा भी कई दिनों से धनबाद में नहीं हैं.

झरिया विधायक संजीव सिंह भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. हालांकि कई पार्षद उनके संपर्क में हैं.

 
कुंती से मिली प्रियंका देवी

डिप्टी मेयर पद के लिए दावा कर रही भाजपा नेता उचित महतो की पत्नी पार्षद प्रियंका देवी सोमवार को जनता मजदूर संघ कार्यालय पहुंच कर झरिया की पूर्व विधायक कुंती देवी से मिल कर आशीर्वाद मांगा.

वह झरिया विधायक संजीव सिंह से भी मिली तथा डिप्टी मेयर पद के लिए सहयोग मांगा.

Web Title : BJP LEADERS STARTED LOBBYING DEPUTY MAYOR SELECTION