VC ने कॉलेज को हाईटेक होने का दिया निर्देश

धनबाद : प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार सभी सरकारी कॉलेजों को हाईटेक करना है. VC ने धनबाद जिले के तमाम कॉलेज के प्राचार्यों के साथ सम्मेलन कर बातें बतायी. वाईस चांसलर गुरुदीप सिंह ने कहा की मैं आपलोगों के साथ हूँ. इस मामले में किसी प्रकार कि कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आप मुझसे अपनी परेशानियां बता सकते हैं. मैं हर संभव मदद करने की कोशिश करूँगा.

 

Web Title : VC GAVE INSTRUCTIONS TO THE COLLEGE HITECH