मातृ सदन अस्पताल के अल्ट्रासाउंड मशीन की जांच को पंहुची टीम

झरिया : शुक्रवार को मातृ सदन अस्पताल में कार्यपालक दंडाधिकारी पंकज कुमार ने उपायुक्त के आदेश पर अपने तीन सदस्यीय टीम के साथ अल्ट्रासाउंड मशीन की जांच की.

उपायुक्त को शिकायत मिली थी कि वर्ष 2013 में अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया गया था. उसी मशीन से दोबारा जांच की जा रही है.

कार्यपालक दंडाधिकारी पंकज कुमार, चासनाला चिकित्सालय के डॉ. सुनील कुमार व नागेन्द्र कुमार अस्पताल गए. यहां चल रही अल्ट्रासाउंड मशीन की जांच की.

जांच टीम के सदस्यों ने नई मशीन से संबंधित कागजातों की जंक ह करने के साथ मशीन से रोज कितने लोगों की जांच होती है इसका ब्योरा लिया.पंकज कुमार ने बताया की ब्यौरा उपायुक्त को सौंपा जाएगा.

Web Title : MATRI SADAN HOSPITAL ULTRASOUND MACHINE PROBE REACHED