वैक्सीनेशन अलर्ट कार्ड का विमोचन

धनबाद : डीईओधर्मदेव राय ने रविवार को बरटांड़ में अरिहंत किड्स केयर वैक्सीनेशन अलर्ट कार्ड का विमोचन किया.

उन्होंने कहा कि समय पर टीकाकरण नहीं होने का ही परिणाम है कि कई बच्चे विकलांग और मानसिक रोग के शिकार हो जाते हैं.

वैक्सीनेशन अलर्ट कार्ड के संस्थापक ने कहा कि अभिभावक डॉक्टर की ओर दिए गए वैक्सीनेशन शेड्यूल चार्ट को समय-समय पर फॉलो नहीं कर पाते हैं और बच्चे का समय पर टीकाकरण नहीं करा पाते.

इस कारण प्रति वर्ष 20 लाख बच्चे शारीरिक और मानसिक विकलांगता से प्रभावित होते हैं. कुछ बच्चों की मौत भी हो जाती है.

एसएमएस द्वारा सूचना

धर्मदेवराय ने बताया कि वैक्सीनेशन शिड्यूल के अनुसार 0-6 वर्ष तक के बच्चों के हर टीकाकरण के एक दिन पहले एसएमएस जाएगा और फिर उसी दिन फोन से भी इत्तला दी जाएगी.

कार्ड जारी करने के मौके पर इन्फो सॉल्यूशन के इंचार्ज रितेश जैन, झारखंड इंचार्ज शैलेश कुमार, अंशुमान कुमार आदि मौजूद थे.

Web Title : VACCINATION ALERT CARD RELEASED

Post Tags:

Vaccination