फुटपाथ दुकानदारों ने की वेंडिंग कमिटी लागू करने की मांग

धनबाद : फुटपाथ दुकानदारों पर प्रशासन द्वारा किये जा रहे अत्याचार को रोकने एवं वेंडिंग कमिटी को लागू करने की मांग को लेकर आज धनबाद के डीआरएम चौक से लेकर रणधीर वर्मा चौक तक फुटपाथ दुकानदार संघ द्वारा एक जुलुस निकाला गया ,जिसमे बड़ी संख्या में फुटपाथ दुकानदार शामिल हुए.

जुलुस में शामिल दुकानदार रणधीर वर्मा  चौक के धरना स्थल पर बैठकर सरकार विरोधी नारे लगाए. फुटपाथ दुकानदारों की माने तो वर्ष 2104 में लोकसभा एवं  राज्य सभा फुटपाथ विक्रेता अधिनयम 2014 बनाया ,जिसमे साफ साफ कहा गया है की बिना वेंडिंग निर्माण के फुटपाथ दुकानदारों को नहीं उजाड़ा जायेगा.

लेकिन झारखण्ड की सरकार सारे नियम कानूनो को दरकिनार कर ,फुटपाथ दुकानदारो को उजाड़ रही है. फुटपाथ दुकानदार संघ सरकार से मांग करती है की जल्द से जल्द वेंडिंग कमिटी को लागू करे अन्यथा आंदोलन की रुपरेखा और भी तेज कर दी जायेगी.

Web Title : VENDING COMMITTEE SOUGHT TO APPLY BY SIDEWALK VENDORS