सीएस ने किया उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंस

धनबाद : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिला के उपायुक्तों को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा निर्गत सभी निर्देशों का अनुपालन ससमय करें तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में अगर कोई परेशानी आ रही है तो उससे अवगत करायें. वे आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिला के उपायुक्तों को संबोधित कर रहे थे.

मुख्य सचिव ने छात्रवृति योजना, साइकिल वितरण, शौचालय निर्माण, वनाधिकार पट्टा वितरण, डी.आर.डी.ए. के पुनगर्ठन, रेडी टू इट फूड से संबंधित कई दिशा निर्देश दिये. उन्होंने छात्रवृति को लेकर प्राथमिक, मीडियम व हाई स्कूल स्तर के सभी छात्रों के बैंक खाते खुलवायें और उनके खातों में छात्रवृति की राशि जमा कराने का उपायुक्तों को निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि छात्राओं के लिए साइकिल वितरण योजना के तहत मिलने वाली राशि बैंक खातों में जमा करना सुनिश्चित करायें.

Web Title : VIDEO CONFERENCE WITH DEPUTY COMMISSIONERS BY CS