वीटी इंफ़्रा कोयलांचल में करेगा स्मार्ट टाउनशीप का निर्माण

धनबाद : शहर के जानेमाने बिल्डर वी.टी. इन्फ्रा ने भुंइफोड़ स्थित बलियापुर-सिन्दरी रोड में स्मार्ट टाउनशीप का निर्माण 16 अगस्त से आरंभ करेगा. पत्रकारों को जानकारी देते हुए कंपनी के जितेन्दर ठक्कर एवं पियुष कांति सिंह ने बताया कि यह प्रोजेक्ट कोयलांचल में अपने आप का एक अनोखा प्रोजेक्ट है. उन्होंने बताया कि 15 एकड़ क्षेत्रफल में बन रहे इस प्रोजेक्ट में 70 प्रतिशत भू-खंड को खाली रखा जाएगा.

पहले फेज़ में 288 फ्लैट का निर्माण किया जाएगा. जिसमें दो, तीन व चार बेडरूम के फ्लैट होंगे. प्रत्येक फ्लैट में एक पूजा रूम, किचन के साथ यूटिलीटी स्पेस भी उपलब्ध होगा.

उन्होंने बताया कि विश्व प्रसिद्ध आर्किटेक्ट हफिज़ कॉन्ट्रेक्टर ने संपूर्ण प्रोजेक्ट को तैयार किया है. इस टाउनशिप में मंदिर, टेनिस कोर्ट, स्केटिंग रिंग, एमपी थियेटर सहित कई अन्य जनसुविधाओं को शामिल किया गया है.

 

Web Title : VT INFRA WILL BUILD SMART TOWNSHIP IN KOYLANCHAL